दतिया नगर: प्रकाश नगर कंजर डेरा में शराब पीने के दौरान विवाद में युवक की हत्या, एक महिला घायल
सिविल लाइन थाना अंतर्गत प्रकाश नगर कंजर डेरा में शनिवार रात शराब पीने के दौरान हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया।रात में हुए इस हमले में 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को रविवार सुबह साढ़े 10 बजे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।