खुरई: सिलोधा के पास रेलवे लाइन पर मिला महिला का शव, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, देहात थाना पुलिस जाँच में जुटी
Khurai, Sagar | Oct 6, 2025 सोमवार मंगल की रात सिलोधा के पास रेल्वे ट्रेक पर महिला का शव मिला, महिला सिलोधा निवासी सविता राजपूत, महिला के मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पोस्ट मार्टम के बाद दोपहर 3 बजे तक मर्चुरी में रखा रहा शव,मृतिका के पुत्र और भाई के आने का इंतजार, फिलहाल देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जाँच में लिया,भाई ने ससुराल पक्ष पर कार्यवाही की मांग की