रादौर: जठलाना की वाल्मीकि चौपाल में 10 लाख रुपये की लागत से बने शेड का उद्घाटन जिला परिषद के उपाध्यक्ष अग्नि विजय सिंह ने किया
विधानसभा रादौर के गांव जठलाना की वाल्मीकि चौपाल में 10लाख रु.की लागत से बने शेड का रविवार को जिला परिषद के डिप्टी चेयरमैन अग्नि विजय सिंह ने उद्घाटन किया,11मई रविवार को 3बजे मिलीजानकारी से मौके पर पहुंचने पर लोगों ने उनका फूल मलाई पहनकर स्वागत किया और लोगों ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, डिप्टी चेयरमैन अग्नि विजय सिंह ने