खड्डा: जटहां बाजार पुलिस की 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई, चोरी का खुलासा, बरामद हुए दो मोबाइल और ₹5100
कुशीनगर एसपी के निर्देशन में जटहां बाजार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी की वारदात का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है।थानाध्यक्ष आलोक कुमार की टीम ने शुक्रवार को हिरनही (बिन टोली) निवासी संजय निषाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन — Vivo V23 और Samsung Ultra 23, साथ ही 5100 रुपये नकद और चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण भी बरामद की