पांवटा साहिब: कमरऊ में हाटी मुद्दे पर विशेष चर्चा, तिलौरधार में बैठक में सचिव राजेंद्र शर्मा ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया
जिला सिरमौर की हाटी समिति ब्लॉक यूनिट तिलौरधार की एक बैठक पंचायत घर कमरऊ में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता यूनिट के अध्यक्ष गुमान सिंह चौहान ने की। बैठक में 10 पंचायतों के प्रतिनिधियों सहित केंद्रीय हाटी समिति के सदस्यों ने भी भाग लिया। बैठक में हाटी मुद्दे की उच्च न्यायालय शिमला में चल रही सुनवाई बारे विस्तार से जानकारी दी गई।