आमतौर पर ठंड के मौसम में सब्जियों के दाम कम हो जाते हैं, जिससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलती है, लेकिन इस वर्ष स्थिति इसके उलट नजर आ रही है। वर्तमान में टमाटर के बढ़े दामों ने आम लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। रविवार को जिला मुख्यालय की साप्ताहिक बाजार में टमाटर 50 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिकता नजर आया। पांच बजे पहुंचे उपभोक्ताओं ने इसी दाम पर खरीदे।