जीरापुर: विधायक हजारीलाल दांगी ने सूरजपुरा, गागोरानी, गुराडा एवं देवपुर गांवों में विकास कार्यों का भूमिपूजन किया
खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी ने आज बुधवार की दोपहर 12:00 बजे जीरापुर क्षेत्र के सूरजपुरा, गागोरानी, गुराडा एवं देवपुर गांवों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण शुरुआत की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री हजारीलाल दांगी ने कहा कि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति और ग्रामीण इला