मुशहरी: वोटर असगर हुसैन ने जुरन छपरा मध्य विद्यालय में वोट डाला, कहा- स्मार्ट सिटी के नाम पर मुजफ्फरपुर में लूट हो रही
बिहार महिला फुटबॉल संघ के संयोजक असगर हुसैन ने जुरान छपरा मध्य विद्यालय के मैं वोट डाले उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर मुजफ्फरपुर में लूट हो रही है सिकंदरपुर स्टेडियम 5 साल से बन रहा है उसमें साइन सेंटर चलता था जो बंद कर दिया गया केंद्र की योजना है चालू करना चाहिए पहले उसमें खेल होता था अब बच्चे खेल नहीं पा रहा है छठ घाट धोबी घाट को खत्म कर दिया गया