करसोग: खडकन पंचायत के ऐधनेशवर महादेव मंदिर में विधायक दीप कपूर ने सराय भवन का किया लोकार्पण
Karsog, Mandi | Oct 15, 2025 बुधवार दोपहर 2 बजे एधनेश्वर मंदिर परिसर में 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित सराय भवन का आज विधायक दीप कपूर ने लोकार्पण किया।इस भवन के बन जाने से अब दूर-दराज़ से आने वाले तीर्थयात्रियों को ठहरने की सुविधा मिलेगी। विधायक ने कहा कि यह पहल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।