सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर परिवहन कार्यालय में दलालों ने गाड़ियों के वीआईपी नंबर 21-21 हजार में खरीदे, आरटीओ कर्मचारियों पर तलवार लटकी
गाड़ियों के वीआईपी नंबर के अलाटमेंट मामले में 5दिन पहले दोसा आरटीओ जगदीश अमरावत को निलंबित किया गया है। यह मामला प्रदेश में लाखों रुपए में बिकने वाले वाआईपी नंबर से जुड़ा बताया गया। इस मामले की जांच पड़ताल में कई चौकाने वाली जानकारी का खुलासा हुआ है। जहां केवल सवाई माधोपुर से तीन साल में 257 वीआईपी नंबर जारी किए गए । इन में उन नंबरों को जारी किया जा रहा था।