शिवगंज: शिवगंज में अवैध पटाखों को लेकर बड़ी कार्रवाई, बिना लाइसेंस के पटाखों की मात्रा का खुलासा
शिवगंज में अवैध पटाखा गोदाम पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। लगातार शिकायतों के बाद डीएसपी। बिना लाइसेंस भंडारण और बिक्री करते गुरुवार शाम 5 बजेपकड़ा गई। हीरागर वाड़ी क्षेत्र में चल रहा था अवैध पटाखा स्टोर, मोहसिन संचालित कर रहा था गोदाम का संचालन, एसडीएम नीरज मिश्र और डिप्टी पुष्पेंद्र वर्मा के नेतृत्व में हुई।