खलीलाबाद: ईसीसी एजुकेटर भर्ती में धांधली का आरोप, अभ्यर्थियों ने डीएम को सौंपा पत्र
कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार दोपहर 1 बजे ईसीसी एजुकेटर भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए दर्जनों अभ्यर्थी जिलाधिकारी से मिले। अभ्यर्थियों ने कहा कि चयन सूची में कम मेरिट वाले शामिल हैं, जबकि उच्च मेरिट वाले योग्य अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया। उनका आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से अयोग्य लोगों को लाभ दिया जा रहा है।