भोरे बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद बाजार की सड़क चौड़ी हो गई हैं। दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने के बाद वाहनों के जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद प्रशासन की नजर उसपर बनी हुई है। अतिक्रमण दोबारा किए जाने पर उनके विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्रवाई भी करेगा। शनिवार की दोपहर 2:00 बजे जानकारी के अनुसार प्रशासन की नजर बनी हुई है।