गोरखपुर: फर्जी अधिकारी गौरव का खुला राज, सरकारी ठेके-नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, लाल-नीली बत्ती, लग्जरी गाड़ियां और PA
गोरखपुर में रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए एक करोड़ रुपये (99.09 लाख रुपये) के मामले में जांच आगे बढ़ने के साथ ही खुद को आईएएस बताने वाले गौरव कुमार के काले कारनामों की परतें खुलने लगी हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि गौरव लाल-नीली बत्ती लगी लग्जरी गाड़ियों में घूमता है। अपना् रुतबे को बनाए रखने के लिए पीए (पर्सनल असिस्टेंट) भी रखता था।