चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित स्वर्णरेखा नदी के घाटों से बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टरों द्वारा अवैध बालू की ढुलाई खुलेआम जारी है। रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर केरूकोचा–चाकुलिया मुख्य सड़क होते हुए बाजार क्षेत्र से गुजर रहे हैं, लेकिन रोक-टोक नहीं हो रही है। नदी घाटों पर बालू माफिया बेखौफ होकर खनन कर रहे हैं।