बरघाट: बरघाट पुलिस ने कौडिया में चलाया वाहन चेकिंग अभियान, संदिग्धों की ली तलाशी
Barghat, Seoni | Nov 21, 2025 बरघाट पुलिस ने कौडिया में चलाया वाहन चेकिंग अभियान संदिग्धों की ली तलाशी तलाश बरघाट पुलिस ने सिवनी बालाघाट मार्ग बरघाट थाना अंतर्गत ग्राम कौड़िया में शुक्रवार 2बजें वाहन चेकिंग चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहनों का चालान किया गया, जिससे वाहन चालकों में सतर्कता देखी गई। पुलिस ने संदिग्ध नजर आने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली और उनके आवश्यक कागजात भी जांचे।