भीतरगांव कस्बे का विश्व प्रसिद्ध प्राचीन ईंटों से निर्मित गुप्तकालीन मंदिर में विद्युत विभाग ने बिजली बिल बकाया होने पर नोटिस चस्पा किया है।अवर अभियंता गजेंद्र सिंह ने गुरुवार शाम 6बजे बताया भीतरगांव गुप्तकालीन मंदिर के संरक्षक द्वारा 27,266रुपए विद्युत बिल नहीं जमा किया गया है।जिस कारण बकायदार की सूची में गुप्तकालीन मंदिर में नोटिस चस्पा किया गया है।