सूरजगढ़: रामपुर गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या, छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सूरजगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले स्व. शेखर सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार की कुछ लोगों ने पीट कर हत्या कर दी. 26 अक्टूबर को रामपुर गांव के समीप बल्लीचक बहियार में युवक का शव नदी किनारे गड्ढे में मिला जिसे झाड़ी में छुपा कर रखा गया था. मंगलवार की पूर्वाह्न 10 बजे पुलिस से जानकारी के मुताबिक मृतक की मां द्वारा मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.