आगामी त्यौंहारों को लेकर बरमंडल में ग्राम पंचायत प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन संपन्न हुआ। बैठक थाना प्रभारी रामसिंह राठौर, नायब तहसीलदार प्रशस्ति सिंह जमरा , सरपंच शंकरलाल मेडा, जनपद प्रतिनिधि अंकित पाटीदार, उपसरपंच बाबूलाल चावड़ा कि उपस्थिती में संपन्न हुई।