दाड़ी: गिद्दी रिवर साइड पुल बनेगा नया, यह जनहित का मुद्दा है और मैं जनता के साथ हूँ: जयंत सिन्हा
गिद्दी रिवर साइड पुल बनेगा नया, यह मुद्दा जनहित का है और मैं जनता के साथ हूँ: जयंत सिन्हा पथ निर्माण विभाग जल्द नए पुल का निर्माण शुरू करने जा रहा है। साथ ही वर्तमान पुल की मरम्मत भी की जाएगी। गिद्दी रिवर साइड पुल वर्षों से लाखों लोगों के आवागमन का प्रमुख मार्ग रहा है। वर्तमान में लेकिन इस पुल की हालत काफी जर्जर हो गयी है।