जालौर: जालौर में शनिवार को दोपहर 12 बजे के करीब लखनऊ आरडीएसओ टीम ने नेशनल हाईवे बाईपास 325 के ब्रिज का निरीक्षण किया
Jalor, Jalor | Oct 11, 2025 जालौर शनिवार को दोपहर 12 बजे के करीब शहर के शनि धाम के आगे लखनऊ आरडीएसओ टीम ने नेशनल हाईवे बाईपास पर आर्च ब्रिज का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान बताया कि दो स्तरीय प्रक्रिया पूरी हो चुकी है अब रेलवे की ओर से ब्लॉक जारी होगा उसके साथ ही स्लाइडिंग प्रक्रिया से स्टील ब्रिज को फिक्स किया जाएगा अब इसमें आगे रेलवे ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट से भी स्वीकृति मिलेगी कुछह