गोरौल: भटौलीया गांव: मुर्गा कम दाम में न देने पर दुकानदार की चाकू से हत्या, आगजनी के बाद सड़क जाम
गोरौल थाना क्षेत्र के भटौलीया गांव में कम दाम में मुर्गा नही देने के कारण दुकानदार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। परिजनों ने अस्पताल लाया जहां डॉ ने मृत घोषित कर दिया। आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को 5 बजे शाम को NH 22 को गोरौल चौक के निकट जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ संजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष सुनील कुमार पहुंच लोगो को समझा बुझाकर सड़क जाम खुलवाया।