अशोक नगर: जिले को मिली 1783.80 मैट्रिक टन यूरिया की रैक, किसानों को लगातार मिल रहा है खाद
कलेक्टर आदित्य सिंह निर्देशानुसार जिले के कृषकों की मांग अनुसार रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता सतत् की जा रही है। जिले को एचयूआरएल कंपनी की यूरिया की रैक प्राप्त हुई है। रैक से 1783.80 मे.टन यूरिया प्राप्त हुआ है। डबल लॉक केन्द्र अशोकनगर को 670 मे.टन, डबल लॉक केन्द्र मुंगावली को 368 मे.टन, डबल लाक केन्द्र पिपरई को 300 मे.टन एन.पी.के20:20:0:13 प्रदाय किया गया