भगवानपुर: प्रेम राजपुर गांव में अतिक्रमण की शिकायत पर पहुंची प्रशासन की टीम, अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रेम राजपुर गांव निवासी ग्रामीण ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर गांव के मुख्य रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत की थी। शिकायत पर बताया था कि अतिक्रमण के बाद पानी की निकासी को बाधित किया गया है। आज प्रशासन की टीम गांव मे निरीक्षण के लिए पहुंची। निरीक्षण के दौरान शिकायत सही पाई गई है। जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।