कोईलवर: गीधा इंडस्ट्रियल एरिया से गांधी टोला जाने वाली सड़क निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने उठाई अनियमितता की बात
कोईलवर प्रखंड स्थित गिधा इंडस्ट्रियल एरिया से गांधी टोला को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क के निर्माण कार्य में अनियमितताओं को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे खेसरिया गांव के ग्रामीणों ने निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता सवाल उठाते हुए बताया कि मात्र एक दिन पहले हुई पिचिंग उखड़ने लगी है, जो कार्य में लापरवाही को दर्शाता है।