महोबा: कलेक्ट्रेट सभागार में गौ-संरक्षण समिति की बैठक में सख्त निर्देश, निराश्रित गोवंशों को सुरक्षित आश्रय देने के आदेश
Mahoba, Mahoba | Oct 29, 2025 गौ-संरक्षण एवं अनुश्रवण समिति की बैठक गौ-सेवा आयोग के सदस्य राजेश सिंह सेंगर की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निराश्रित गोवंशों को शीघ्र ही गो-आश्रय स्थलों में रखा जाए। गौशालाओं में चिकित्सा कक्ष, हरा चारा, पोषक आहार और ठंड से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सीसीटीवी कैमरे व केयरटेकर कक्ष बनाने पर भी जोर दिया।