पंडौल: राजनगर विधानसभा-37 के प्रेक्षक रमेश वर्मा ने आर.एन.जे. कॉलेज पंडौल में कमीशनिंग कार्य का जायजा लिया
मधुबनी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार ने सोमवार संध्या 4:30 बजे विज्ञप्ति जारी किया है। जिसमें बताया गया कि राजनगर विधानसभा 37 के परीक्षक रमेश वर्मा ने आर एन जे कॉलेज पंडौल में चल रहे ईवीएम कमिशनिंग कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मशीन की जांच,सीलिंग प्रक्रिया तथा सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा किए।