रावतभाटा: भैंसरोड़गढ़ में दहशत: मगरमच्छ के मुंह में दिखा इंसानी पांव, लापता महिला की तलाश में SDRF तैनात
रावतभाटा तहसील के भैंसरोडगढ़ नाव घाट पर सिविल डिफेंस की टीम सुबह से लापता महिला रेणु सिंह की खोज में जुटी थी, तभी नदी के बीच एक मगरमच्छ के मुंह में इंसानी पांव दिखाई दिया। टीम नजदीक पहुंचने से पहले ही मगरमच्छ गहरे पानी में गुम हो गया। सूचना मिलते ही SDRF की टीम कोटा से पहुंची और सर्च ऑपरेशन तेज किया गया। प्रत्यक्षदर्शी कैलाश सिंह ने बुधवार शाम 5 बजे बताया कि