कनीना: कनीना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का धरना प्रदर्शन
कनीना क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर प्रजा भलाई संगठन ने आज मंगलवार 11:00 बजे कनीना रेलवे स्टेशन के नजदीक बैठक कर नारेबाजी की। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम ज्ञापन भेजकर ट्रेनों के ठहराव की मांग उठाई गई। संगठन ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्र की जनता रेल रोको आंदोलन करने को मजबूर होगी।