तरबगंज: वजीरगंज के एक गांव के किशोर ने मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
वजीरगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोर द्वारा फेसबुक पर मुख्यमंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर शनिवार को गांव के संजय सिंह राना व अतुल कुमार सिंह ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमें के अनुसार आरोपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को विकृत कर हिंदू देवी देवताओं को अपशब्द कहते हुए सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट वायरल किया है ।