इंदरगढ़: ग्राम लांच सरकारी सोसाइटी में नगद बिक्री और डीएपी न मिलने से किसान परेशान
ग्राम लांच सोसाइटी नगद बिक्री एवं डीएपी नहीं मिलने से किसान परेशान इंदरगढ़ क्षेत्र में पर्याप्त खाद होने के बाद भी किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खाद गोदाम पर नगर बिक्री एवं डीएपी खाद नहीं होने के कारण किसानों को बाजार से ऊंची दामों में खाद खरीदने पर मजबूर है ऐसा ही एक मामला आज लाच सरकारी समिति पर देखने कोमिला सैकड़ो खाद खरीदने के लिए पहुंचे