पन्ना: जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत का मामला: क्या दोषियों को मिलेगी सजा?
Panna, Panna | Jun 4, 2025 पन्ना जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की हृदय विदारक मौत का मामला अब भी गरमाया हुआ है। परिजनों के हंगामे के बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से एक 5 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था। अभी तक स्टाफ नर्सो, डॉक्टरों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। मृतिका के पति के कथन अभी बांकी है उम्मीद है कि जल्द ही इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी जाएगी।