पन्ना: झगड़ालू पड़ोसी ने घर के सामने फिर खड़ी की दीवार, तहसीलदार ने 4 बार गिरवाई, अब कलेक्टर से फरियाद
Panna, Panna | Jun 3, 2025 पन्ना जिले के झरकुंआ ग्राम के शंकरगढ़ मजरे में रहने वाले रमाकांत धतुरहा ने कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पड़ोसी बार-बार उनके घर के सामने दीवार खड़ी कर रास्ता बंद कर देते हैं। यह सिलसिला वर्षों से चल रहा है। अब तक तहसीलदार 4 बार मौके पर जाकर दीवार तुड़वा चुके हैं, लेकिन फिर वही स्थिति बन जाती है।