पन्ना: पवई: ढाबे पर खाने के पैसे न देने पर विवाद, ग्राहकों से चेन छीनी, एसपी से मदद की गुहार
Panna, Panna | Jun 3, 2025 पवई थाना अंतर्गत खाने के नगद पैसे नही देने पर एवं सोने की चेन छीनने वालो पर कार्यवाही की मांग को लेकर आज आवेदक ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंप कर मदद की गुहार लगाई और बताया कि विगत दिनांक रात्रि करीब 2-3 बजे आवेदक अपने भाई की शादी का कार्ड वितरण करते हुए लौट रहे थे तभी खाने खाने के बाद पैसे फोनपे से ट्रांसफर करने लागे तो विवाद हो गया।