इस्माइलपुर मेमडी के वीरेंद्र की हत्या के मामले में 02 वांछित अभियुक्तगणो विजय सिंह पुत्र नवाब सिंह उम्र-46 वर्ष व धीर सिंह पुत्र नवाब सिंह उम्र-42 वर्ष निवासीगण ग्राम इस्माईलपुर मेंमडी थाना मुजरिया जनपद बदायूँ को आज दिनाँक 04.01.2026 को दोपहर 3:00 बजे कोल्हाई पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया ।