मानिकपुर में शनिवार शाम 7 बजे धार्मिक नगरी चित्रकूट में दर्शन करने मध्य प्रदेश के जबलपुर के आये,1 परिवार जब दर्शन कर वापस जबलपुर के लिए मानिकपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा और वहां से एक निजी कार्य के लिए बाजार तक आया ही था कि,उसके बेटे वीरेंद्र कर्षा पुत्र राजेश कर्षा की अचानक तबियत बिगड़ गई,वह बाजार में ही गिर गया ,स्थानियो की मदद और सहारे से CHC भर्ती करवाया है।