गोविंदपुर: रतनपुर के पास बाइक सवारों ने मछली के जीरे से लदी दो वैनों पर ब्लीचिंग पाउडर छिड़का, जीरा मरा
गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर के समीप दो पिक अप वैन पर लदा मछली का जीरा पर बाइक सवारों ने छिड़का ब्लीचिंग पाउडर, सभी मछ्ली का जीरा मर जाने से लगभग दो लाख का हुआ नुकसान इस दौरान शुक्रवार की सुबह 10 बजे वाहन पर सवार कर्मचारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मछली का जीरा बंगाल से आजमगढ़ ले जाने के दौरान तीन बाइक सवारों ने ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव