चांडिल: मटकमडीह और हेंसाकोचा में अफीम की खेती के विरुद्ध चौका थाना प्रभारी व BDO ने चलाया अभियान
सोमवार दोपहर ढाई बजे के आसपास चौका थाना अंतर्गत पंचायत हेंचाकोचा में प्रखंड विकास पदाधिकारीमहोद चांडिल, इंस्पेक्टर सशस्त्र सीमा बल 26, कैंप मटकमडीह एवं सशस्त्र सीमा बल 26, कैंप मटकमडीह के जवान एवं चौका थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी की उपस्थिति में अफीम विनष्टीकरण के तहत पंचायत हेंचाकोचा में लोगों के बीच अफीम की खेती नहीं करने हेतु जागरूक किया गया एवं क