प्रतापगढ़: पुलिस ने ट्रेजरी चौराहे से गिरफ्तार किया वांछित अभियुक्त, जिसने तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर कर की थी धोखाधड़ी
प्रतापगढ़ पुलिस ने राजस्व अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करने वाले वांछित आरोपी निर्भय नाथ यादव को पुलिस ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे ट्रेजरी चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तहसीलदार सदर के फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी की थी, जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की।