लखीसराय: पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बरहरवा टोला में 12 वर्षीय किशोर को गोली मारी, निजी क्लीनिक में इलाज जारी
पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बरघरवा टोला में 12 वर्षीय किशोर को गोली मारकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है। घायल किशोर की पहचान रामचंद्रपुर बरघरवा टोला निवासी प्रवीन शर्मा के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद परिजन मंगलवार की दोपहर 2:45 पर चितरंजन रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उपचार जारी है।