पिछोर: पिछोर थाना पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
विशेष पुलिस महानिदेशक (महिला सुरक्षा शाखा) पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों के पालन में आज शनिवार को सुबह लगभग 10:00 बजे पिछोर एसडीओपी एवं थाना पिछोर द्वारा आदर्श विद्या मंदिर स्कूल पिछोर में मुस्कान अभियान के तहत छात्रों को अश्लीलता के दुष्परिणाम गुड टच एवं बेड टच,पोक्सो एक्ट,साइबर अपराध, बाल/बंधुआ,मजदूरी इत्यादि के संबंध में जागरूक किया।