दावथ: सूर्यपुरा और दावथ पुलिस ने दो वारंटी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
Dawath, Rohtas | Oct 14, 2025 सूर्यपुरा और दावथ पुलिस ने मंगलवार को दो वारंटी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। 05 बजे सूर्यपुरा थानाध्यक्ष चंदन कुमार भगत ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुसुमहरा गांव से न्यायालय के वारंटी मरकट बिंद और उसके पुत्र विकास बिंद को गिरफ्तार किया गया जबकि दावथ थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि कांड संख्या 236/24 दिनांक 16/07/24 धारा 126