गिरिडीह: साइबर थाना पुलिस ने साइबर क्राइम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, भेजा जेल
साईबर क्राइम मामले के एक आरोपी को साईबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को 1 बजे कोर्ट में पेश किया। जहां से न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। इसके पहले आरोपी का मेडिकल चेकअप सदर अस्पताल में कराया गया। आरोपी गांडेय थाना क्षेत्र के काराडीह निवासी 30 वर्षीय मो. कलीम अंसारी है।