हिंडालको चकला कोल ब्लॉक परियोजना एवं दिवालिया हुए एस्सार व अभिजीत पावर प्लांट से विस्थापित हुए चकला एवं जमीरा पंचायत के आधा दर्जनगांवों के ग्रामीणों ने विधायक प्रकाश राम के साथ मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे बैठक की।और कोल कंपनियों द्वारा भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है।