सिधवलिया: बरहिमा में भाजपा नेता जनक राम ने कहा- महागठबंधन विनाश और एनडीए विकास चाहती है
गोपालगंज के बरहिमा में भाजपा नेता जनक राम ने महागठबंधन पर निशाना साधा है। वहीं उन्होंने बोला कि महागठबंधन विनाश चाहती है और एनडीए जनता का विकास चाहता है। साथी उन्होंने बोला कि बिहार की जनता तय कर चुकी है कि चारा चोर नहीं चाहिए।