गोरौल प्रखंड क्षेत्र के भटौलिया के शिक्षक एवं भूमिका से गुरुवार को 3:00 बजे दिन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार ने भूमिदाता ओम प्रकाश साह से मुलाकात कर विद्यालय में 7 दिनों से लगे ताला को खोलने का आग्रह किया इस दौरान भूमिदाता ने कहा कि निःशुल्क निबंधन का पत्र आते हैं ही विद्यालय में लगे ताला को खोल दिया जाएगा।