रेवाड़ी: रेवाड़ी: गुरुद्वारे की जमीन पर भूमाफियाओं की साजिश, सेवादार का खुलासा, विद्रोही भी भड़के
Rewari, Rewari | Nov 9, 2025 रेवाड़ी में रेलवे रोड स्थित प्राचीन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरुद्वारा प्रमुख हरबंस लाल ने खुलासा किया कि किस प्रकार से गुरुद्वारे को संतों ने जमीन दान दी थी और उनकी समाधियां भी वहां बनी हुई है। मगर कुछ भूमाफियाओं ने बेशकीमती लगभग हजार गज जगह पर कब्जा करने की नियत से एक ट्रस्ट बनाकर उन समाधियों पर एक चबूतरा बनाकर अपने पुरखों की समाधियां सी बना दी।