बिछीवाड़ा: बिछीवाड़ा पंचायत समिति में 30 वर्ष पुराने प्रकरण का मौके पर निस्तारण, मिली राहत
बिछीवाड़ा पंचायत समिति में 30 वर्ष पुराने प्रकरण में मौके पर निस्तारण से मिली राहत पंचायत समिति बिछीवाड़ा के ग्राम पंचायत ओडा बड़ा एवं ग्राम पंचायत करौली में उपखंड अधिकारी महोदया शाहीन अंजुम के निर्देशन में आयोजित किया गया । कैंप में 30 वर्ष पुराना बटवारा प्रकरण उपखंड अधिकारी के निर्देशन में अनिल पांड्या नायब तहसीलदार, गिरदावर विशाल कलाल पटवारी दिनेश डामोर