संभल: डीएम और एसपी ने प्रेस वार्ता में कहा, बिजली चोरी के खिलाफ अभियान सिर्फ कार्रवाई नहीं, बल्कि प्रशासनिक सख्ती और तकनीक है
जिले में 18 सितंबर 2024 से अब तक बिजली विभाग, पीएसी और जिला प्रशासन के सहयोग से फीडर लोड विश्लेषण के आधार पर दिन-रात औचक निरीक्षण किए गए।इस दौरान बिजली चोरी के कुल 6526 मामले पकड़े गएगलियों में करीब 155 किलोमीटर आर्मर्ड एलटी केबल डाली गई 51,709 स्मार्ट मीटर लगाए गएराजस्व वृद्धि: 51.416 करोड़ रुपये