पकड़ी दयाल: पकड़ीदयाल प्रखंड में दलाल एवं बिचौलिए के लिए कोई जगह नहीं, दिखने पर होगी सख्त कार्रवाई: राणा रंधीर सिंह, विधायक, मधुबन
मधुबन विधायक राणा रणधीर सिंह ने पकड़ीदयाल प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को दो टूक कहा कि प्रखंड कार्यालय में दलाल और बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं है। यदि इस तरह की शिकायतें सामने आती हैं तो संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।